3 जनवरी 2025 - 11:49
शहीद कासिम सुलेमानी की बरसी मे उमड़ा जन सैलाब

तेहरान और शहीद सुलेमानी के होमटाउन किरमान सहित देश भर के अलग अलग शहरों में शहीदों के सम्मान मे समारोह आयोजित किए गए , जिनमें उनके साथ साथ "रजिस्टेंस फोर्स के दूसरे शहीदों" को सम्मानित किया गया।

ईरान समेत दुनियाभर के अलग अलग हिस्सों मे शहीद कासिम सुलेमानी की बरसी मनाई जा रही है।  ईरान भर मे धूम धाम से शहीद कमांडर कासिम सुलेमानी की पांचवीं वर्षगांठ मनाई जा रही है । इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) कुद्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी और इराकी नेता अबू महदी अल-मुहंदिस को 3 जनवरी, 2020 को बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिका ने एक आतंकी हमले मे मार डाला था । ईरान की राजधानी तेहरान और शहीद सुलेमानी के होमटाउन किरमान सहित देश भर के अलग अलग शहरों में शहीदों के सम्मान मे समारोह आयोजित किए गए , जिनमें उनके साथ साथ "रजिस्टेंस फोर्स के दूसरे शहीदों" को सम्मानित किया गया। इस दौरान भारी तादाद में लोग मौजूद रहे जिन्होंने हाथों में शहीद सुलेमानी की तस्वीर पकड़ी हुी थी।